header ads
अधिकारछत्तीसगढ़परम्परागत

सोनपुर में क्विक रिस्पॉन्स सेंटर एवं शहीद श्री सालिक शौर्य निवास का हुआ उद्घाटन

 

सोनपुर में क्विक रिस्पॉन्स सेंटर एवं शहीद श्री सालिक शौर्य निवास का हुआ उद्घाटन

सोनपुर में आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए क्विक रिस्पॉन्स सेंटर एवं डीआरजी जवानों के आवासीय सुविधाओं में विस्तार के लिए शहीद श्री सालिक शौर्य निवास का उद्घाटन हुआ।

आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि राज्य सरकार के मंशानुरूप सोनपुर में जल्द ही बेहतर मोबाइल नेटवर्क, सड़क मार्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल खोले जाएँगे, इसके साथ ही अबूझमाड़ से अंदरूनी क्षेत्रों में भी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाया जाएगा।

आईपीएस श्री सदानंद कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील किया कि पुलिस और सशस्त्र बल आप सबकी सुरक्षा और विकास के लिए तैनात किया गया है इसलिए इनसे भयभीत होने की जरूरत नहीं बल्कि पुलिस और सुरक्षा बलों का सहयोग प्रदान करें ताकि ये जवान आपके विकास के लिए आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, मोबाइल टॉवर और उचित मूल्य की दुकान के विस्तार की सुरक्षा करते हुए आपको भी शहरों की तरह सुविधा दिलाने में राज्य सरकार की मदद कर सकें।

क्विक रिस्पॉन्स सेंटर के उद्घाटन के दौरान आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर, नारायणपुर), आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, नारायणपुर), टुआईसी श्री आनंद सिंह (53वीं वाहिनी आईटीबीपी), डीएसपी श्री विनय कुमार साहू एवं असिस्टेंट कमांडेंट श्री अरविंद कश्यप (53वीं वाहिनी, आईटीबीपी, सोनपुर) सहित डीआरजी के कमांडर्स, जवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!