header ads
खेलछत्तीसगढ़नारायणपुररायपुर

नारायणपुर : पुलिस प्रशासन जिला नारायणपुर द्वारा थाना भरण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोड़गाव में कराया जा रहा है त्रि-दिवसीय व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता

पुलिस प्रशासन जिला नारायणपुर द्वारा थाना भरण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोड़गाव में कराया जा रहा है त्रि-दिवसीय व्हालीबाल खेल प्रतियोगिता

नारायणपुर – पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (IPS) के निर्देशानुसार एवं पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) के मार्गदर्शन में नारायणपुर जिला पुलिस बल द्वारा थाना भरण्डा क्षेत्र के ग्रामों के खिलाड़ियों के मध्य त्रि-दिवसीय  26.08.022 से 28.08.022 तक व्हालीबाल प्रतियोगिता ग्राम खोड़गाव स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है जिसमें कुल 20 टीमों ने भाग लिया है। आज का ओपेनिंग व पहला मैच करलखा और खैरभाट के मध्य हुआ जिसका विजेता करलखा, दूसरा मैच खोड़गाव A और कनेरा के मध्य खेला गया जिसका विजेता कनेरा, तीसरा मैच खड़कागांव A और केरलापाल B के मध्य खेला गया जिसका विजेता खड़कागांव A, चौथा मैच भरण्डा B और केरलापाल C के मध्य खेला गया जिसका विजेता केरलापाल C पाँचवा मैच खोड़गाव A और बिजली के मध्य खेला गया जिसका विजेता खोड़गांव A, छटवां मैच गुरिया और परलभाट B के मध्य खेला गया जिसका विजेता गुरिया, सातवाँ मैच खोड़गाव C और परलभाट A के मध्य खेला गया जिसका विजेता खोड़गाव C तथा आठवाँ और अंतिम मैच खड़कागाँव B और टेमरुगांव A के मध्य खेला जाना था किन्तु टेमरुगांव A टीम नही आने से खड़कागाँव B को वॉक ओवर दिया गया इसप्रकार आज कुल 08 लीग मैच हुआ जिसमें कुल16 टीम मैदान अपने खेल का दमखम दिखाए जिसमें विजयी होकर 08 टीमें क्वाटर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई हैँ।

आज कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर लौकेश बंसल(अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारायणपुर), प्रहलाद कुमार साहू(थाना प्रभारी भरण्डा), निरीक्षक सक्कु नुरेटी, बिसेल नाग(सरपंच ग्राम पंचायत खोड़गांव), शान्तु दुग्गा(सरपंच ग्राम पंचायत केरलापाल), अंधारी सलाम( सरपंच ग्राम पंचायत करलखा), अंकालू दुग्गा(सरपंच ग्राम पंचायत खड़कागाँव), राजेश कावड़े(पंच ग्राम पंचायत केरलापाल ),जयसिंह गादी(पंच ग्राम पंचायत केरलापाल), बुधराम दुग्गा (ग्राम पटेल खोड़गांव) ओमप्रकाश उसेण्डी(अध्यक्ष खेल समिति खोड़गांव), अर्जुन दुग्गा(उपाध्यक्ष खेल समिति खोड़गांव) एवं नारायणपुर के अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व खेल समिति खोड़गांव के सभी सदस्य गण व थाना भरण्डा क्षेत्र के सभी ग्रामीणजन, स्कूली बच्चे, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!