नारायणपुर-मुख्यमंत्री का पूरा घोषणा सिर्फ जुमलेबाजी घोषणा के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी नारायणपुर से अंतागढ़ मार्ग चौड़ीकरण शुरू नहीं- जैकी कश्यप
नारायणपुर से अंतागढ़ मार्ग की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी नारायणपुर आकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं तो करके चले जाते हैं लेकिन उसके बाद वह प्रदेश मुख्यालय में जाने के बाद यह पूछना भूल जाते हैं कि उनके द्वारा किए गए घोषणाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कितने कार्य को प्रारंभ किया और कितने कार्य सिर्फ झूठे जुमले साबित हुए जैकी कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पिछले साल नारायणपुर आए और हजारों लोगों की सभा मे नारायणपुर से अंतागढ़ का मार्ग चौड़ीकरण का कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाएगा इसकी घोसड़ा किये लेकिन आज 1 साल से ज्यादा हो गया लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया न तो उस रोड की चौडीकरण हुई न ही सड़क के किनारे मुरुम डाली गई आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं घट रही हैं अब बारिश का समय आ गया है छोटे डोंगर के माइंस की भारी ट्रक उसी मार्ग से चल रही है जिससे छोटे गाड़ियों को लगातार दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी अपने आंख में चश्मा लगाय बैठे हैं उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं इस कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखकर तो यह लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त है और नारायणपुर और अंतागढ़ के विधायक सिर्फ अपनी तेबीस चुनाव के टिकट बचाने में लगे है दोनों विधायको के निष्क्रियता का परिणाम है कि नारायणपुर अंतागढ़ के बीच के ग्रामवासी आये दिन मुख्य मार्ग बंद करके अपनी मांग को लेकर सड़क बन्द करते है और आम जनता को आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है पर इस कांग्रेस सरकार को गोबर गौठान से फुरसत मील जाए तब वह अन्य कार्य देखेंगे जनता की मांग जायज है तत्काल प्रभाव से सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करो वरना हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे और पूरी जवाबदारी नारायणपुर और कांकेर के प्रशासनिक अधिकारी और अंतागढ़ नारायणपुर विधायक की होगी क्योकि हम युवा मोर्चा वालो का नारा है हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।