
वन मंडल नारायणपुर कुम्भकरण नींद मे इमली संग्रहण के मामले मे कोचियो के साथ सांठगांठ ओने-पोने दाम मे इमली संग्रहक कोचियो को बेचने मजबूर
भूपेश सरकार के लाख दावे अबूझमाड़ के वनोपज संग्रहको को लालीपाप थमा कर कोचियो को बढावा देना है -नरेन्द्र नाग

आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की आज अबूझमाड़ व नारायणपुर जिला मे वनोपज संग्रहण जीविका का मुख्य आधार वनों से अपने खेत से प्राप्त विभिन्न प्रकार की फल, फूल, चारचिरोंजी,जड़ी-बूटी,महुआ,आम इमली आदि आय का श्रोत है जिसको बेचकर ग्रामीण अपने मूलभूत जरूरते पूरी करते है गर्मी के मौसम मे सबसे ज्यादा हर चीजों का संग्रह कर संग्रहक सरकार के लघुवनोपज संग्रहण समितियों पर टकटकी लगाकर खरीदी का इंतजार करते करते थक जाते है भूपेश सरकार के लाख दावे संग्रहको को झूठी दिलासा देकर कोचियो को फायदा पहुंचाने का काम करती है मजे की बात ये है कि जिम्मेदार विभाग कुम्भकरणी नींद मे कोचियो का साथ देती नजर आती है किसान आज निर्धारित मूल्य से कम दाम 20से 22किलो मे इमली बेचकर अपनी जरूरते पूरी करते है खुली बाजार मे खुली लुट चल रही है वन मंडल नारायणपुर इस पर किसी प्रकार की निगरानी का जिम्मा नही उठाती नजर आ रही है ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई कर रही है आज किसान भूपेश सरकार से ठगा सा महसूस कर रहे है लघुवनोपज संग्रहण समितिया केवल दिखावा मात्र के लिये बनाये गये है आज खुले बाजार मे पिछड़े क्षेत्रों के साथ अन्याय हो रहा कोचिये छीना-झपटी कर कम दाम मे इमली व वनोपज खरीद रहे है बस्तर के अंदर सालाना500करोड का व्यवसाय इमली खरीदी से होती है पर किसानो को औने पौने दाम देकर किसानो का नुकसान किया जाता है छीना- झपटी से बाजारो मे लड़ाई झगड़े की स्थिति निर्मित कर रहे है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर वन मंडल नारायणपुर से विनम्र आग्रह करती है कि वनोपज संग्रहको का इमली व वनोपज की खरीदी लघुवनोपज संग्रहण समितियों से खरीदी करे व तुरंत भुगतान की व्यवस्था करे

अगर ऐसी व्यवस्था 5 दिन के अंदर नही कि जाती है तो आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर वन मंडल कार्यालय के सामने धरने पर बैठ जायेगी साथ ही वनमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी*



