header ads
अबूझमाड़कला और संस्कृतिछत्तीसगढ़नारायणपुररायपुरराष्ट्रीय

शहीदों की पुण्यतिथि में अबूझमाड़ के कुरुसनार में थाना प्रभारी ने सुनाई वीरो की वीर गाथा एवम श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के प्रतिमा पर फूल माला अर्पण किया।

शहीदों की पुण्यतिथि में अबूझमाड़ के कुरुसनार में थाना प्रभारी ने सुनाई वीरो की वीर गाथा एवम श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के प्रतिमा पर फूल माला अर्पण किया।

नारायणपुर: शहीद दिवस के दिन जिला नारायणपुर अबूझमाड़ के सीमावर्ती कैम्प कड़ेमेंटा और कन्हारगांव के मध्य बुकिनतोर पुलिया में 23.03.2021 को हुए बारूदी विस्फोट में प्रधान आरक्षक श्री पवन मण्डावी, प्रधान आरक्षक श्री जयलाल उईके, आरक्षक श्री सेवक सलाम, आरक्षक चालक श्री देवकरण देहारी और सहायक आरक्षक श्री विजय पटेल शहादत को प्राप्त हुए थे। आज इन वीर शहीदों की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर , श्रद्धा सुमन व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

इस दौरान थाना कुरुषनार क्षेत्र के ग्रामीणजन, सरपंच, जनपद सदस्य, पंच, ITBP और थाना स्टाफ बल मौजूद रहे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!