आम आदमी पार्टी ने नारायणपुर जिले के बाजार चौक में चलाया महा सदस्यता अभियान-नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष नारायणपुर
आम आदमी पार्टी ने नारायणपुर जिले के बाजार चौक में चलाया महा सदस्यता अभियान-नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष नारायणपुर
अमदई माइंस के ट्रकों से जिलेवासी नारायणपुर अंतागढ मार्ग मे भय के साये मे यात्रा करने मजबूर जिला प्रसासन नारायणपुर अंतागढ मार्ग से अमदई माइंस की ट्रकों पर लगाये प्रतिबंध -राकेश उसेंडी
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी माननीय गोपाल राय जी के निर्देशानुसार आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से 31 मार्च तक महा सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिसके तारम्य में आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर नारायणपुर विधानसभा के नारायणपुर बाजार चौक में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों ने आम आदमी पार्टी में सुखधर उयके सहीत50लोगो ने आप की सदस्यता ली
नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि यहां कार्यक्रम पूरे जिले में गांव गांव में चौक चौराहे पर स्टाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाएगी जिसके लिए आम आदमी पार्टी के ओरछा ब्लाॅक अध्यक्ष राजेन्द्र गावडे को कोहकामेटा की जवाबदारी दी गई है बेनूर की जवाबदारी ब्लाॅक उपाध्यक्ष रामदेर करंगा एवं छोटेडोंगर व ओरछा की जवाबदारी आन्दोलन प्रभारी राकेश उसेंडी को व भानपुरी ब्लाॅक की जिम्मेदारी विक्की कश्यप को व मर्दापाल की जिम्मेदारी संजय मानिकपुरी को दी गई है यह पांचो की अध्यक्षता में और पांचो पदाधिकारियों की जवाबदारी में विधानसभा कमेटी वह ब्लॉक कमेटी के एवं कार्यकर्ताओं के साथ गांव में जाकर महा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की बात कही है
आम आदमी पार्टी के विधानसभा आन्दोलन प्रभारी राकेश उसेंडी ने बताया कि पूरे जिले की टीम गांव गांव में जाकर शासन की योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना , कृषि खाद बीज एवं अन्य मूलभूत योजनाओं को जो जो ग्रामीण भटक रहे उसके लिए विभागीय तौर पर अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों का समस्या का समाधान किया जाएगा राकेश उसेंडी ने आगे कहा कि महा सदस्यता अभियान में जुड़े हुए सदस्यों की 5-5 गांव में सभी नए पुराने सदस्यों की बैठक रखकर वही मंडल अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी जिसके साथ साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा नारायणपुर क्षेत्रवासीयो ने बताया कि अमदई माइंस के ट्रकों से आमजनता को अंतागढ नारायणपुर मार्ग मे कभी भी दुर्घटना का शिकार होना पड सकता है अमदई माइंस की गाडियो को नारायणपुर अंतागढ मार्ग मे जिला प्रसासन रोक लगाये आज के सदस्यता अभियान में शामिल आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग नारायणपुर विधानसभा आन्दोलन प्रभारी राकेश उसेंडी
युथविंग के जिला अध्यक्ष राजू सलाम विधानसभा प्रभारी मनकुर पोटाई नारायणपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष रामदेर करंगा पंडीराम करंगा बारसू उसेंडी मनकू पोटाई नूतन बाज रैयनाथ कोर्राम सुकदेव कोर्राम फालगुनी सागर नगरू एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए