header ads
छत्तीसगढ़राजनीति

अबुझमांड को राजधानी से जोड़ना मुनासिफ नही समझे रमन सरकार ना भूपेश सरकार – नरेन्द्र नाग जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी

 

अबुझमांड को राजधानी से जोड़ना मुनासिफ नही समझे रमन सरकार ना भूपेश सरकार – नरेन्द्र नाग जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी

एक रात मे फूल गोभी खाने लायक हो जाता है पर आजादी के 75 बरसों बाद भी अबुझमांड को राजधानी से जोड़ ना पाये ,मुख्यमंत्री का वादा भी लालीपाप निकला-सुजीत ठाकुर जिला उपाध्यक्ष

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की पूर्व की भाजपा के रमन सरकार हो या कांग्रेस की भूपेश सरकार अबुझमांड को राजधानी से जोडने का प्रयास ही नही किया बल्कि अबुझमांड को छलने का ही काम करते आये है।
आज भी अबुझमांड को राजधानी से जोडने वाली सड़क अपना आकर लेने के लिये तरस रहा है।आजादी के 75 बरस बाद भी अबूझमाड़ के लिये बेहतर सड़क नही बना पाए कि वो राजधानी से जुड़े। हवा हवाई वादो के भरोषे चल रहा है भूपेश सरकार ,वही अधिकारी वाहवाही लुटने के लिये एक रात मे ही फूलगोभी उत्पादन कर पाते है पर आजादी के 75सालो मे अबुझमांड को राजधानी से जोडने का प्रयास नही कर पाये केवल भष्ट्राचार को बढाने के लिये राजधानी को जोडने वाली सडक को चौडीकरण नही कर ये साबित करते दिख रहा है एक वर्ष पहले भूपेश बघेल जी का नारायणपुर मे आवागमन हुआ था तब चौडीकरण का वादा करके चले गये पर आज तक इसपर कोई अमलीजामा नही पहनाया ना ही कोई काम शुरू हो पाया, बस अबुझमांड की जनता को लालीपाप थमा दिया गया।
भूपेश सरकार हो चाहे बीजेपी की रमन सरकार दोनो ही सरकारो ने अबुझमांड को खुब लुटा निरन्तर लुटने का खेल चालू है जिला प्रशासन नारायणपुर भी मुख्य सड़क की समस्या को सरकार तक बात नही पहुचा पा रही है या खुदगर्ज बनकर जनता को तकलीफें देना पसंद कर रही है साथ ही सत्ताधारी नेताओ के मुँह मे दही जमा हुआ है विपक्ष मे बैठी बीजेपी के नेताओ को तो जनता के तकलीफो से कोई मतलब ही नही रहा आये दिन सड़क दुर्घटनाये होती रहती है पर गुंगे बहरे की राजनिति आराम फरमा रहे है ।चुनाव आने का समय देख रहे है ताकी कांग्रेस को कोसने का मौका मिल जाये बीजेपी कांग्रेसी एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप कर जनता को मूलभूत सुविधाओ से वंचित रखकर जनता को सिर्फ सपने दिखाया जा रहा है ।
आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर मांग करती है की अबुझमांड को राजधानी से जोडने वाली मुख्य सड़क की चौडीकरण का काम एक माह के अंदर शुरू कराये नही तो आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर जनआन्दोलन ,प्रदर्शन करने बाध्य हो जायेगी व पीडब्लूडी मंत्री व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का घेराव करेगी।

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!