header ads
कला और संस्कृतिछत्तीसगढ़नारायणपुरपरम्परागतबस्तरसत्य की खोज

Chhattisgarh: दण्डकारण्य दर्पण की पहल से देवी – देवताओं के देववास को सुरक्षित एवं सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ किया “बाबा गढ़िया गुंडरा से विनती कर अनुमति मांगी ….जाने कितने देवी – देवताओं के देव – वास है ।

 

प्रधान- संपादक 

नारायणपुर – संस्कृति परंपराओं को संरक्षित करने के लिए जिला के सभी देवी देवताओं की देव स्थलों को संरक्षित  करने के लिए एक जुट होना चाहिए आज से यह अभियान दंडकारण दर्पण की टीम ने कदम उठाया है कई सालों से अव्यवस्थित रूप से रह रहे देवी देवताओं के स्थल को सुंदर और साफ सुथरा रखने का यहां कदम जिले के देव समिति जिला के जन प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों को एक सूत्र में बांधकर देवी देवताओं के स्थलों को संरक्षित किया जा रहा है।

आज नारायणपुर जिले के प्रमुख देवता गढ़िया बाबा के वास स्थल गढ़िया गुड़ररा में सर्वप्रथम देव समिति के साथ चर्चा करके गढ़िया बाबा से विनती किया गया गढ़िया बाबा ने इंसानों के फैलाई गंदगी और नासमझ कार्य से नाराज जताई गढ़िया बाबा ने नाराज होते हुए कहा कि मावली की धरती मेंअप्रिय कार्य किया जा रहा है जो अशोभनीय है।

देवताओं के स्थल के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है छेड़छाड़ करने वाले सतर्क रहें माता मावली के बंधवा

 

तालाब में गंदगी और अव्यवस्था होने के कारण देवी -देवता को बंधवा तालाब में स्नान करने जैसी कई सामाजिक व धार्मिक कार्य में बाधाएं पैदा हो रही है।

सिरहा – गुनिया और पुजारी ने मिलकर गढ़िया बाबा से क्षमा याचना की काफी समय बाद भगवान गढ़िया बाबा ने सफाई करने और संरक्षित करने का आदेश दिया और कहां किसी भी श्रमिक और कार्य करने लोगों को परेशानी नहीं होगी और इस कार्य में जो सहयोग करेगा उस पर गढ़िया बाबा सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे उसे विपत्ति से दूर रखेंगे इतना कहकर आगे गढ़िया बाबा ने आगे कहा मेरे सभी भाई – बहन ,बेटा – बेटी और सगा संबंधियों के देवी – देवताओं के स्थल को संरक्षित करो ।

इस क्षमा याचना और अनुमति कार्य में शामिल होने पहुंचे नारायणपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, देव समिति के पुजारी सिरहा- गुनिया , बाजार पारा पार्षद संजय नंदी , कुम्हार पारा वार्ड पार्षद कौशल बघेल,डूमरतराई वार्ड के पार्षद हेमंत पात्र, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन रूपसाय सलामें ,नगर पालिका CMO आशीष कुमार ,कार्य कर रहे इंजीनियरस,कर्मचारी और स्वच्छता साथियों के साथ दंडकारण दर्पण की टीम ने इस शुभकार्य में अपनी भागीदारी दी ,इस पुण्यकार्य में शामिल हुए सभी लोगों ने  गड़िया बाबा से आशीर्वाद लेकर कार्य को पूर्ण करने का प्रण लिया  और प्रतिबद्धता की है ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!