
बस्तर की बेटियों ने बिखेरा अपना जलवा पेंचाक सिलाट में दो स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास ही रच दिया ।
बस्तर की बेटियों ने एक बार फिर से जिले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर तक गौरांवित किया है।
इस प्रतियोगिता में देशभर के कुल 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने भी हिस्सा लिया था जिसमें
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच बस्तर की बेटियों ने दमदार खेल प्रदर्शन से स्वर्ण पदक अपने नाम किया
पिछले दिनों कर्नाटक के कोप्पल जिले में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर एवं जूनियर पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की मार्शल आर्ट अकाडमी की यशस्वी सिंह (12 वर्ष ) एवं साक्षी सिंह चौहान (14 वर्ष ) ने स्वर्ण पदक जीत कर बस्तर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।
जबकि वेदांत साहू और कोमल ठाकुर ने भी शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया
यह प्रतियोगिता इंडियन पेंचाक सिलाट फेडरेशन और कर्नाटक पेंचाक सिलाट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था ।
वहीं छत्तीसगढ़ पेंचाक सिलाट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष बाघ, कार्यकारी सचिव शेख समीर, मनीष निषाद और बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सचिव भगत सोनी, संरक्षक गौतम कुंडू, ममता पांडेय, मार्कण्डेय सिंह एवं ज्योति ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं ।
बस्तर की इन बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि
प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती बस्तर की बेटियों ने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर बस्तर को बड़ी पहचान बना सकती हैं ।




