
ओरछा के मां शारदा आश्रम रोड में मिला महिला का शव , महिला का गला रेतकर किया गया हैं हत्या, आसपास के इलाके में सनसनी फैली , पुलिस ने जांच कर अपराधी को पकड़ा लिया है ,
ओरछा थाना का मामला
मिलीं जानकारी के अनुसार सुंदरी उसेंडी पति शिक्षक रूपसिंह उसेंडी कल क्रियाकरम कार्यक्रम से शाम के वक्त अपनी बेटी के साथ साइकिल से घर वापस आ रही थी उसी वक्त कुछ लोगों ने महिला के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया
बेटी के सामने ही पिता और चाचा ने मां का गला रेत दिया।
बेटी मां को मारते देख सीधा दौड़ कर थाने पहुंची और पुलिस को बताया
बताया जा रहा है कि शिक्षक पित और देवर ने ही उसके पत्नी को गला रेत कर मार दिया है ।
पुलिस के बयान
पत्नी के चरित्र पर शक के आधार में भाई के साथ मिलकर अपने ही पत्नी की हत्या कर दिया हैं
शिक्षक रूपसिंह उसेंडी और महिला सुंदरी उसेंडी के दो बच्चे हैं और 2 साल पहले शिक्षक पति के साथ तलाक हो गया था।
शिक्षक रूपसिंह उसेंडी के कुल 3 पत्नियां थी कुछ महीने पहले ही एक शादी किया था।
जानकारी
एसडीओपी अभिषेक केशरी और थाना प्रभारी ओरछा




