header ads
छत्तीसगढ़

CG: 5-5 किग्रा के 2 नग आईईडी बरामद करने में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

 

5-5 किग्रा के 2 नग आईईडी बरामद करने में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता

नेलनार एरिया कमेटी मिलिशिया सदस्य के रूप में रहे सक्रिय माओवादीगण।*

🔹 *सर्चिंग गश्त से वापस आ रहे सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के फिराक में आईईडी*  

   *लगाकर जंगल में छिपकर बैठे थे माओवादी*

🔹 *आईईडी के चपेट में आने से बाल-बाल बचे सु* रक्षा बल

🔹 *गिरफ्तार नक्सली पुलिस कैम्प, सड़क और अन्य विकास कार्याें में बाधा पहुंचाने, रोड काटने, नक्सल बैनर लगाने, राशन एकत्रित करने आदि का कर रहे थे काम* 

🔹 *वर्ष 2025 में अब तक 18 से अधिक नक्सली आईईडी बरामद किया जा चु* का है 

🔹 *मामला थाना धनोरा का*

🔹 *सम्पूर्ण कार्यवाही में डीआरजी एवं बीडीएस टीम का रहा विशेष योगदान* 

 

🟪 दिनांक 11.04.2025 को डीआरजी नारायणपुर, कोण्डागांव, एवं जगदलपुर की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम कुमुरादी की ओर रवाना हुए थे गश्त सर्चिंग वापसी के दौरान 14.04.2025 को मकसोली के पास सड़क के किनारे आईईडी लगे होने के आशंका पर थाना धनोरा को सूचित किया गया एवं आसपास की घेराबंदी डीआरजी द्वारा की गई। थाना प्रभारी सूचना प्राप्त होने पर बीडीएस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करने पर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर 01. लखमा राम कोर्राम पिता स्व. मुरा राम उम्र 26 वर्ष साकिन आसनार 2. सामलाल वड्डे पिता आयतु राम उम्र 20 वर्ष 3. लच्छु राम वड्डे पिता स्व. चमरू राम उम्र 30 वर्ष साकिन कोड़पार गोमागाल एवं 4. विधि से संर्घरत बालक का होना पाया गया जिसके कब्जे से 01 नग कुकर आईईडी वजनी करीबन 5 किग्रा, 2 नग डेटोनटर सहित, नक्सली पर्चा, बैटरी सेल 24 नग बरामद हुआ।

🟪 संदेहियो से मनोवैज्ञानिक तरीके व बारीकी से पूछताछ करने पर बताये है कि कुछ दिन पहले नक्सली सुखलाल, पण्डी, रामा, रैनू बली एवं अन्य 2-4 माओवादी काडेपारा आकर मीटिंग लिये थे सुरक्षा बल को नुकसान पहुॅंचाने की नीयत 2 नग कुकुर बम, बैटरी, नक्सली पर्चा दिये थे। जिसमें से एक कुकर प्रेसर आईईडी को ग्राम मकसोली आगे माड़ के पास कच्ची सड़क किनारे सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने के नीयत से लगाये थे टेकरी जंगल में छिपकर बैठे थे। ये आरोपियों को सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और साथ में एक कुकर आईईडी बरामद किया गया । 

🟪 संदेहियों ने मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना, पुलिस कैम्प, सड़क और अन्य विकास कार्याें का विरोध करना, रोड काटकर आवागमन बाधित करना, नक्सली बैनर लगाना, नक्सली के साथ से मेल-जोल रखना, नक्सलियों का बाजार से सामग्री पहुंचाना, गांव में रहकर नक्सलियों के लिए राशन एकत्रित करना बताये। 

 🟪 बरामद 02 नग कुकर आईईडी का वजन लगभग 5-5 कि.ग्रा. का था जिसे सुरक्षा बलों द्वारा बीडीएस टीम की मदद से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से निष्किृय किया गया। जिस संबंध में थाना धनोरा में धारा 61, 3(5) बीएनएस 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। आरोपियों द्वारा जुर्म कुबुल करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

*गिरफ्तार आरोपी*

1. लखमा राम कोर्राम पिता स्व. मुरा राम उम्र 26 वर्ष साकिन आसनार थाना ओरछा जिला नारायणपुर(छ.ग.)

2. सामलाल वड्डे पिता आयतु राम उम्र 20 वर्ष साकिन कोड़पार गोमागाल थाना ओरछा जिला नारायणपुर(छ.ग.)

3. लच्छु राम वड्डे पिता स्व. चमरू राम उम्र 30 वर्ष साकिन कोड़पार गोमागाल थाना ओरछा जिला नारायणपुर (छ.ग.)

*आपराधिक प्रकरणः-*

01. थाना धनोरा अपराध क्रमांक- 02/2025 धारा 61 3(5) बीएनएस 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।

                                         –00–

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!