header ads
छत्तीसगढ़

CG: सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान के दौरान राजपुर-झारा मार्ग में अनुमानित 5 कि.ग्रा. का एक कुकर कमाण्ड आईईडी किया गया बरामद।

 

 

सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान के दौरान राजपुर-झारा मार्ग में अनुमानित 5 कि.ग्रा. का एक कुकर कमाण्ड आईईडी किया गया बरामद।

🔹 *माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही लगाया गया था उक्त आईईडी* ।

🔹 *आम जनता में भय पैदा करने एवं विकास कार्यो को बाधित करने के आशय से लगाया गया था आईईडी।*

🔹 *सुरक्षा बलों के सुझबुझ व सर्तकता के परिणाामस्वरूप माओवादियों के नापाक मनसुबे हुए विफल।*

🔹 *सुरक्षा मानको का पालन करते हुए बरामदशुदा आईईडी को किया गया मौके पर नष्ट* ।

🔹 *क्षेत्र में लगातार आईईडी डिटेक्शन व नक्सल विरोधी अभियान जारी। पिछले एक साल से अब तक 42 से अधिक* *आईईडी बरामद कर किया गया नष्ट।*

🔹 *मामला थाना धनोरा क्षेत्र का।*

🔷 *नारायणपुर पुलिस, 38वीं वाहिनी आईटीबीपी एवं बीडीएस टीम की संयुक्त कार्यवाही।*

🟨 माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंॅचाने के नीयत से क्षेत्र में आईईडी लगाया जाकर सुरक्षा बलों को टॉरगेट किया जा रहा है। क्षेत्र में हो रहे आईईडी विस्फोट की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत आईईडी डिटेक्शन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है विगत 01 वर्ष से अब तक 42 से अधिक आईईडी बरामद कर नष्ट किया गया है।

🟩 *दिनांक 30.03.2025 को थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प* अमदईघाटी से जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी, बीडीएस की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन सर्चिंग अभियान पर ग्राम राजपुर-झारा एवं आसपास क्षेत्र में नक्सल संवेदनशीलता एवं हो रहे आईईडी विस्फोट की घटनाओं को देखते हुए पर रवाना हुए थे। सर्चिंग करते हुए सुरक्षा बल राजपुर और झारा के बीच जंगल में सुरक्षा बलों को जान से मारने एवं वृहत रूप से नुकसान पहुंॅचाने की नियत से माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी दिखने पर बी0डी0एस0 टीम द्वारा सुरक्षा बलों के मदद से बेहतर सूझबूझ व सतर्कता से घटनास्थल को सुरक्षा घेरा में लेकर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके से 01 नग कुकर कमाण्ड आईईडी बरामद किया गया, जिसका अनुमानित वजन करीबन 5 कि.ग्रा. था जिसे 38वी वाहिनी आईटीबीपी के असिस्टेंड कमाण्डेंट श्री संजीव कुमार एसडीओपी छोटेडोंगर श्री अभिषेक केसरी, थाना प्रभारी धनोरा पियुस कटियार के उपस्थिति में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बीडीएस टीम द्वारा सुरक्षित तरीके से मौके पर नष्ट किया गया।

🟪 उक्त आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण और वन्य जीव को भी खतरा हो सकता था। सुरक्षा बलों द्वारा समय रहते ही आईईडी को बरामद कर लिया गया और बड़ी घटना होने से रोका गया। नक्सली अपने गलत इरादे पर कामयाब नहीं हो सके। माओवादियों द्वारा उनके हो रहे लगातार नुकसान से बौखलाहट में आकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने व आम जनता के मन में भय उत्पन्न करने, विकास कार्य को बाधित करने की नीयत से जगह-जगह आईईडी विस्फोट कर नुकसान पहंॅुचाने का प्रयास किया जा रहा है।

–00–

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!