header ads
अबूझमाड़छत्तीसगढ़नारायणपुररायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

नक्सल गढ़ में तैनात जवान कर रहे हैं जिला के लिए विकास में सहयोग बन रही है अबूझमाड़ में रोड, पुलिया और शिक्षा के बिल्डिंग पर पुलिस का सूचना तंत्र नक्सलियों के सूचना तंत्र के सामने कमजोर महीने भर में कई बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं नक्सली।

नक्सल गढ़ में तैनात जवान कर रहे हैं जिला के लिए विकास में सहयोग बन रही है अबूझमाड़ में रोड, पुलिया और शिक्षा के बिल्डिंग पर पुलिस का सूचना तंत्र नक्सलियों के सूचना तंत्र के सामने कमजोर महीने भर में कई बड़ी घटना को अंजाम दे चुके हैं नक्सली।

नक्‍सल प्रभावित नारायणपुर जिले के जीवलापदर में सीरियल आइइडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने बताया कि अबूझमाड़ में रोड निर्माण कार्य लगातार जारी है जिसके सुरक्षा के लिए जवानों को पुलिस गश्त लगाया जाता है। इस बीच नक्सलियों की नजर सुरक्षा जवानों पर हमेशा बनी रहती है जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार नक्सलियों द्वारा अपनी सूचना तंत्र को जारी रखा जाता है । नक्सल प्रभावित जिलों में सभी संवेदनशील कैंपों से जवान रोज सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त करते रहते हैं ।

नारायणपुर जिले के दक्षिण दिशा में कुरुषनार थाना व कैंप से आइटीबीपी व (डीआरजी) के जवानों का संयुक्त दल जिवलापदर और झारावाही अबूझमाड़ में रोड ओपनिंग पार्टी रवाना हुआ था। जवान अपनी दूरी बनाकर सर्चिंग पर चल रही थी , आज सुबह 9 बजे माओवादियों ने जवानों को टारगेट में लेकर सीरियल आइइडी ब्लास्ट किया।

बम ब्लास्ट की चपेट में डीआरजी के दो जवान १ सनाऊ वड्डे व २ रामजी पोटाई घायल हो गए। रामजी पोटाई की आंख में चोट आई है। जिन्हे अच्छी इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। सनाऊ के बाएं हाथ में चोट आई है। फिलहाल दोनों जवान कि हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

आईपीएस ASP अक्षय कुमार ने बताया फोर्स क्षेत्र की लगातार सर्चिंग कर रही है और कायर नक्सलियों से हम डरने वाले नहीं हैं हमारा अभियान जारी रहेगा।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!