
सड़क सुरक्षा का संदेश : लेकर अबूझमाड़ की वादियों तक पहुँची बाइक रैली 31 जनवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आह्वान…
नारायणपुर : जिला में मुख्यालय आज सुबह उत्साह उमंग और जागरूकता के रंगों में डूबा नजर आया-36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में प्रशासन द्वारा एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया
यह रैली न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनी- बल्कि इसने अबूझमाड़ के भीतरी इलाकों में शांति और एकता का संदेश भी पहुँचाया
पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में निकली इस रैली में सैकड़ों युवाओं एवं जिला प्रशासन से अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि,भाजपा पार्टी के पदाधिकारी, सदस्यों एवं प्रत्रकारो,नगर के नागरिकों ने भी हिस्सा लिया हेलमेट पहनने-तेज रफ्तार से बचने और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने का संदेश देते हुए
रैली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए अबूझमाड़ क्षेत्र के कच्चापाल तक रखी गई थी
रास्ते भर ग्रामीणों ने रैली का स्वागत किया, जिससे प्रशासन और जनता के बीच एक सकारात्मक संवाद देखने को मिला
इस रैली का एक ही मुख्य उद्देश्य 31 जनवरी को आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए लोगों को जागरूक करना था बाइक सवारों ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें इस दौड़ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया
जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे इस मैराथन में बड़ी संख्या में भाग लेकर नारायणपुर की एकता और अखंडता का प्रदर्शन करें
यह आयोजन मात्र एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि विश्वास बहाली की एक बड़ी कोशिश है ताकि चार दशकों तक नक्सलवाद का दंश झेलने वाले अबूझमाड़ के ग्रामीणों के मन में आजादी और सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाना ओर मुख्यधारा से जोड़कर सकारात्मक भविष्य की नींव रखना
अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलेभर में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है और उनके पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है यह दौड़ केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं,बल्कि अबूझमाड़ में शांति- विकास और उन्नति का प्रतीक है
क्षेत्र में शांति और विकास की नई इबारत लिखना
जैसे उद्देश्यों को लेकर प्रशासन निरंतर सक्रिय है कच्चापाल जैसे क्षेत्रों में ऐसी रैलियों का पहुँचना इस बात का प्रतीक है कि अब अबूझमाड़ के रास्ते भय से नहीं-बल्कि विकास और भाईचारे के संदेश से भर रहे हैं…






