header ads
अंतर्राष्ट्रीयखेलछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी ने कबड्डी वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, भारत को दिलाई फाइनल में शानदार जीत”

संवाददाता- दीपक गोटा

छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी ने पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा: कबड्डी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को शानदार प्रदशन कर दिलाई जीत

छत्तीसगढ़ और देश की बेटियों ने अब खेल के मैदान में बाजीमार कर पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा है हाल ही में खेला गया मैच बांग्लादेश में हुए कबड्डी के वर्ल्डकप में भारत की बेटियों ने फाइनल में चाइना की और टीम को हराकर कप भारत लेकर लौटी- जहाँ पूरा देश बेटियों के खेल पर गौरवान्वित है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग और ज्यादा खुश हुए,क्योंकि इस टीम में शामिल छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी यादव ने देश के खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है

 

कोरबा के कारेकसार की रहने वाली संजू देवी ने महिला कबड्डी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने भारत देश के लिए लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है- उन्हें इस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) का खिताब भी अपने नाम किया

दीहाड़ी मजदूर करने वाले माता-पिता की बेटी संजू यादव का यहां तक पहुंचने का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है लेकिन उसने अपनी मेहनत के दम पर अपने खेल को नई पहचान दी

 

और तमाम मुश्किलों के बावजूद- उन्होंने फुटबॉल खेलना जारी रखा और अपनी मेहनत के दम पर भारतीय महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बनाई

वह भारत की प्रमुख मिडफील्डर खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व की जिससे उनके खेल को नई पहचान मिली है

 

वर्ल्ड कप जीतने के बाद संजू देवी यादव- जो छत्तीसगढ़ से आती हैं उसे दुर्ग सांसद और छत्तीसगढ़ के कबड्डी संघ के संरक्षक विजय बघेल के निवास पर पहुंचीं और सांसद विजय बघेल ने संजू का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं

 

सांसद विजय बघेल ने कहा कि कबड्डी मिट्टी का खेल है और इसे खेलने वाले लोग आमतौर पर -मिट्टी से जुड़े यानी गरीब तबके के ही होते हैं-उन्होंने अपने और अपने भाई शशिकांत बघेल के राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी होने का भी जिक्र किया और बताया कि वे इस उपलब्धि की महत्ता को महसूस कर सकते हैं

इस अवसर पर खिलाड़ी संजू यादव ने भी अपने विश्व कप से जुड़े अनुभव साझा की है

 

रायपुर पहुंचने पर संजू देवी ने उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री अरुण साव से भी मुलाकात की- जिन्होंने उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया गया

 

संजू देवी ने बांग्लादेश के ढाका में आयोजित दूसरे महिला कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत को चीनी ताइपे के खिलाफ 35-28 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें टूर्नामेंट की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर) भी चुना गया

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!