National: लव-मैरिज से नाराज परिजनों ने अपनी ही बेटी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट …

संवाददाता- दीपक गोटा
लव-मैरिज से नाराज परिजनों ने अपनी ही बेटी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट …
अपनी बेटी को लव-मैरिज से नाराज परिवार ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया जहां ऑनर किलिंग की ये सनसनीखेज वारदात हरियाणा के रोहतक से आई- रोहतक के कहनी गांव में बुधवार रात नव विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दिया गया इस दौरान उसे बचाने आए उसके देवर साहिल को भी गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं – गंभीर रूप से घायल साहिल को तुरंत PGI रोहतक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है
घटना के समय सपना का पति सूरज घर पर मौजूद नहीं था- आरोप है कि मृतिक महिला (सपना) के परिवार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया घटना के समय सपना का पति सूरज घर पर मौजूद नहीं था
जानकारी के मुताबिक सपना (मृतिका) ने गांव के ही युवक सूरज से लव-मैरिज की थी जब बेटी के प्रेम विवाह से उसके घर वाले नाराज थे- बुधवार रात महिला के परिवार वाले उसके घर पहुंचे और बेटी को गोली चलाकर हत्या कर दी और
पनो को बचाने के लिए उसका देवर साहिल सामने आ गया पर वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया- वहीं महिला को गोली मारकर फरार हो गया घायल साहिल को तुरंत पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया- जहां उसका इलाज जारी है जबकि महिला की मौत मवके पर ही होगी
वारदात की सूचना मिलते ही रोहतक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट -फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है पुलिस की टीम तलाश कर रही है
गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त बल तैनात किया है मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है
पुलिस अधिकारियों के अनुसार- हमलावरों की पहचान करने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही इस हॉरर किलिंग का पर्दाफाश किया जाएगा…




