header ads
नारायणपुरशिक्षा

Narayanpur: अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया*

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया

माननीय श्री उत्तरा कुमार कश्यप जिला सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव व माननीय माननीय श्रीमती अंबा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में आज दिनांक 09/0 8 /2023 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला नारायणपुर में पदस्थ समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर्स के द्वारा ग्राम दुग्गाबेंगाल ,दण्डवन , एड़का ,भरण्डा एवं कुम्हारपारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के अधिकार व सामाजिक आर्थिक न्यायिक सुरक्षा एवं नि:शुल्क विधिक सेवा सलाह देते हुए लोगों को राष्ट्रीय कानूनी साक्षरता मिशन घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उत्पीड़न रोकने संबंधित कानून के संबंध में लोगों को जागरूक कराया गया और नालसा के तहत् आदिवासियों के अधिकारो का संरक्षण और प्रवर्तन योजना 2015 व टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 व आगामी 9 सितंबर 2023 को होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।

सम्मिलित पैरा लीगल वालंटियर :-

कु . अर्चना बघेल अजाक थाना नारायणपुर

कु. वर्षा कुमेटी थाना फरसगांव नारायणपुर

कु.रेणुका बघेल थाना भरण्डा नारायणपुर

कु. मनीषा माथरा थाना एड़का नारायणपुर ।

संदीप भगत थाना झारा घाटी नारायणपुर

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!