header ads
कृषिछत्तीसगढ़नारायणपुर

आज से दो दिवसीय किसान मेला का आगाज

आज से दो दिवसीय किसान मेला का आगाज

रामकृष्ण मिशन आश्रम व राष्ट्रीय कृषि विकास एवं ग्रामीण बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान मे आयोजित दो दिवसीय वृहद किसान मेला का उद्घाटन आज दिनांक 10/03/2023 दिन शुक्रवार समय सुबह 11:30 बजे माननीय अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम छत्तीसगढ़ (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी जी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रजनु नेताम महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमिटी (छ. ग.), नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री सुरेंद्र बाबू , श्री विन्सेंट लकरा (डी. डी. एम. नाबार्ड),  अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने किया| कार्यक्रम मे विशेष रूप से स्वामी आप्तलोकानंद प्रभारी कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र ब्रेहबेड़ा, स्वामी रामतत्वानंद, स्वामी अनुभावनन्द, स्वामी कृष्णामृतानंद एवं अन्यान्य साधुवृन्द उपस्थित थे |

 

किसान मेला के प्रदर्शन मे विभिन्न स्थानों से 48 स्टाल भाग लिया है जिन्होंने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया| शनिवार दिनांक 11 फरवरी 2023 को वृहद किसान मेला का समापन समारोह सुबह 11:30 बजे रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री कावासी लखमा जी उपस्थित रहेंगे|

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!