header ads
अपराधटैकनोलजीरायपुर

Chhattisgarh: AI से बनाया 36 छात्राओं का 1000 अश्लील वीडियो ट्रिपल आईटी संस्थान में मचा हड़कंप छात्र को किया निलंबित..

AI से बनाया 36 छात्राओं का 1000 अश्लील वीडियो ट्रिपल आईटी संस्थान में मचा हड़कंप छात्र को किया निलंबित..

नया रायपुर स्थित ट्रिपल ई टी संस्था में इलेक्ट्रिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्मेंट के एक छात्रा के लैपटॉप में 36 छात्राओं के अश्लील वीडियो मिले हैं । ट्रिपल आईटी रायपुर जिस छात्र के लैपटॉप में अश्लील वीडियो मिले हैं वह triple IT Raipur में थर्ड ईयर का छात्र है जिसके 36 छात्राओं के AI को मदद से अश्लील वीडियो और फोटो बनाने का मामला सामने आया है इस घटना के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया है। छात्र की लैपटॉप में 1000 से अधिक अश्लील फोटो और वीडियो मिले हैं ।

जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन ने छात्र के खिलाफ शिकायत करके उसे निलंबित कर दिया आरोपी छात्र बिलासपुर का रहने वाला है जिसकी कुछ छात्राओं ने शिकायत की जिसके बाद उसके कमरे की तलाशी ली गई उस दौरान उसकी लैपटॉप में 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीर और वीडियो मिली है जैसे ही जानकारी मिली बुधवार को पुलिस वहां पहुंची तथा राखी थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत आरोपीय छात्रा से पूछताछ करते हैं हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि प्रबंधन की ओर से छात्र के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

इस मामले में बुधवार को जब सीएम विष्णुदेव साय से सवाल किया गया तो सीएम साय ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। अगर छात्र ने गलती की है तो उसे सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!