
अबुझमांड के 400 बालिकाये शिक्षा से वंचित जिला प्रशासन नारायणपुर शिक्षा के नाम पर वाहवाही लुटाने मे मस्त है -नरेन्द्र नाग आप लीडर नारायणपुर
अबुझमांड के शिक्षा व विकास के नाम पर अबुझमांड को लॉलीपॉप थमाना बंद करे भूपेश सरकार

आज आम आदमी पार्टी के लीडर नरेन्द्र नाग ने अबुझमांड के अंदर बालिकाओ के शिक्षा के मामले को लेकर जिला प्रशासन व भूपेश सरकार पर निशाना साधा है नरेन्द्र नाग ने बताया कि अबुझमांड के आठ बालिका आश्रमो को ओरछा मुख्यालय मे लाने के बाद ग्राम गुममरका,ओरछामेटा,कलेबेडा,
रोहताड,डूंगा,जाटलूर,व अन्य ग्राम के 400बालिकाये शिक्षा से वंचित हो गयी है आज आम आदमी पार्टी के लीडर को क्षेत्र के युवा व जागरूक नागरिको ने खुलकर बताया कि शिक्षा के नाम पर व विकास के नाम पर जिला प्रशासन नारायणपुर अबुझमांड के नाम कर करोडो खर्च करती है पर ये कागजो मे ही विकास हो रही है देखा जाय तो जिला प्रशासन अपनी वाहवाही लुटाने मे मस्त है ओर अबुझमांड के बच्चे शिक्षा व विकास से कोसो दूर है आज वहां के बालिकाओ को ओरछा मे लाकर शिक्षा देने के बजाय आश्रम शालाओ को संचालित तो करती है पर मूल रूप से उस आश्रित ग्राम के बालिकाये शिक्षा से ही वंचित है ओर अपने गाँव मे ही खेलकूद कर अपनी बचपन को जीने मजबूर है ऐसे मे नारायणपुर जिला का शिक्षा के प्रति कितनी सजकता है इसका उदाहरण बालिकाओ को शिक्षा से वंचित रखकर दिखावा करना व सरकार को गलत जानकारी देना इन वंचित व पिछडे क्षेत्र के बच्चीयो के साथ मजाक है व इन आश्रमो मे जिले के अन्य क्षेत्र के बच्चो को प्राथमिकता देकर अपना जिम्मेदारी निभाना कहां का न्याय है जबकि सरकार की मंशा थी इन पिछडे क्षेत्रो मे अच्छी शिक्षा पहुच सके पर भूपेश सरकार व पिछली रमन सरकार के कारनामे बस अपने चहेतो को फायदा पहुचाने का काम करती रही है ओर अभी भी लगातार उसी गती मे चल रही है
आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन नारायणपुर व राज्य सरकार के साथ साथ केन्द सरकार से मांग करती है कि अबुझमांड के शिक्षा पर खर्च का शोसल आडिट हर साल हो ओर खर्च का पूरा ब्यौरा जनता के बीच रखे साथ ही आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इन पिछडे क्षेत्रो मे वैकल्पिक रूप से स्कूल खोला जाये व बच्चो को शिक्षा से वंचित ना करते हुये तुरंत स्कूल का संचालन शुरू करे अगर समय रहते हमारी मांगो पर जिला प्रशासन नारायणपुर व राज्य सरकार व केन्द सरकार ध्यान नही देती है तो क्षेत्र की जनता के साथ आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर पदयात्रा कर जिला प्रशासन नारायणपुर का घेराव करने बाध्य होगी



