header ads
कला और संस्कृतिखेलछत्तीसगढ़

बस्तर का पहला भारतीय हालीवुड हीरो “द टाईगर बाय चेंदरू” – के स्मृति में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन

बस्तर का पहला भारतीय हालीवुड हीरो “द टाईगर बाय चेंदरू” – के स्मृति में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन

नारायणपुर:

द टाइगर बाइक के स्मृति में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का रंगारंग आयोजन 

टाइगर बॉयज क्यों है फेमस

टायगर बाय चेंदरू  पुरी दुनिया के लिये किसी अजुबे से कम नही था, चेंदरू मण्डावी  वही शख्स थे, जो बचपन में हमेशा बाघ Tiger के साथ ही खेला करते थे, और उसी के साथ ही अपना अधिकतर समय बिताते थे।

बस्तर मोगली नाम से चर्चित चेंदरू पुरी दुनिया में 60 के दशक में बेहद ही मशहुर थे, इनके जीवन का सबसे अच्छा पहलू उसकी टाइगर Tiger से दोस्ती, वह हमेशा दोनों एक साथ ही रहते थे, साथ में खाना, साथ में खेलना, साथ में सोना सब साथ-साथ ही होता था द टायगर बाय चेंदरू The Tiger Boy Chendru वर्ष 2013 में दुनिया को अलविदा कहा था
60 साल पहले चेंदरु ने अपनी ओर पुरी दुनिया का ध्यान खींचा था फ्रांस , स्वीडन , ब्रिटेन  और दुनिया के कोने-कोने से लोग सिर्फ उसकी एक झलक देखने को उसकी एक तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने को बस्तर पहुंचते थे, बस्तर का चेंदरु पूरी दुनिया में टाइगर ब्वॉय  और मोगली  के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

जिनके नाम पर हर साल क्रिकेट का आयोजन करवाया जाता है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!