header ads
खेलछत्तीसगढ़

Chhattisgarh : भुमका में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, मुख्यअतिथि रहे स्थानीय विद्यायक 

भुमका में आयोजित ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, मुख्यअतिथि रहे स्थानीय विद्यायक 

 

विकास कार्यो में आएगी तेजी– टेकाम

शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण – टेकाम

 

ब्लाक के ग्राम भुमका में आयोजित चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम मुख्यअतिथि स्थानीय विद्यायक की उपस्थिति में किया गया।

 

इस आयोजन में फरसगांव ब्लॉक के 50 संकुलों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को 16 जोन में बांटा गया है। जिसमे हिर्री, भंडारसिवनी , आलोर, जैतपुरी, मांझीआठगांव , सोड़मा, बड़ेडोंगर , कोटपाड, फरसगांव , चिंगनार, कोनगुड, मोडेंगा, देवगांव,उरंदाबेड़ा , चरकई , बड़ेओडागांव जोन शामिल हैं। सभी 16 जोन से दो हजार से अधिक खिलाड़ी स्कूली बच्चो के साथ करीब 200 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से खो-खो , कबड्डी, रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, बॉलीबॉल, चित्रकला, रंगोली, साँस्कृतिक कार्यक्रम हुए । इस आयोजन ने सभी खेलो में विजेता खिलाड़ियों को मुख्यातिथि के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

 

–शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण – टेकाम

 

इस दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा बच्चों में देश प्रेम की भावना के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा का ज्ञान होना चाहिए । स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। खेलों में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों जीत की बधाई और जो खिलाड़ी जीत से चूक गए हैं वे नाराज न हो , लगातार प्रयासों से जीत हासिल होता हैं । क्योंकि किसी भी चीज को पाने और आगे बढ़ने के लिए हौसला जरूरी है।

 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जयलाल नाग, जनपद सदस्य श्रीमती रेवती लोकनाथ निषाद, श्रीमती लीलावती नेताम, ग्राम भुमका सरपंच रामभरोष कुंवर, उप सरपंच श्रीमती जानकी तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, लोकनाथ निषाद, शिवनाथ,मरकाम, कुबेर नाग, कृष्ण निषाद,महेंद्र सलाम, ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीराम तारम , एबीओ उदित सोनी सहित शिक्षक शिक्षिकाए खिलाड़ी बच्चो के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!