header ads
अबूझमाड़छत्तीसगढ़नारायणपुर

Chhattisgarh : एसपी श्री रॉबिंसन गुड़िया ने छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025 से सम्मानित बस्तर फाइटर महिला आरक्षक सुश्री निशा कचलाम और शहीद श्री बीरेंद्र शोरी की पत्नी श्रीमती शीतल शोरी को दी बधाई…

एसपी श्री रॉबिंसन गुड़िया ने जिला नारायणपुर के छत्तीसगढ़ शौर्य पदक–2025 प्राप्त बस्तर फाइटर महिला आरक्षक सुश्री निशा कचलाम और शहीद श्री बीरेंद्र शोरी की पत्नी श्रीमती शीतल शोरी को दी बधाई 

 

एसपी ने महिला आरक्षक बस्तर फाइटर सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद श्री बीरेंद्र शोरी के वीरता, कर्तव्यपरायणता और बलिदान को किया रेखांकित

आज दिनांक 14 नवम्बर 2025 को श्री रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में सम्मान समारोह आयोजित कर महिला आरक्षक बस्तर फाइटर सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद श्री बीरेंद्र शोरी के वीरता, कर्तव्यपरायणता और बलिदान को रेखांकित करते हुए महिला आरक्षक बस्तर फाइटर सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद बीरेंद्र शोरी की पत्नी श्रीमती शीतल शोरी को शॉल और श्रीफल से सम्मानित कर अपनी शुभकामनाएँ और बधाई दिया।

 

पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया ने कहा कि “छत्तीसगढ़ पुलिस के वीर जवान अपनी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और साहस से प्रदेश की शांति एवं सुरक्षा को मजबूत बनाए हुए हैं। महिला आरक्षक सुश्री निशा कच्लाम और अमर शहीद श्री वीरेंद्र सोरी के परिवार को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव का विषय है। शहीदों का बलिदान अमूल्य है, हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ पुलिस बल ऐसे साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को ससम्मान नमन करता

है।”

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!