
संवाददाता – सीमा कोमरे
IAS ने किया यौन – शोषण एच आई वी पॉजिटिव पीड़ित लड़के ने की आत्महत्या…..
अरुणाचल प्रदेश के लेखें गांव में 19 साल के युवक गमचू एक्कर ने IAS ऑफिसर का नाम लिख किया सुसाइड
23 अक्टूबर को जब गमचू एक्कर की डेड बॉडी मिली उसके साथ ही पुलिस को गमचू का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला ।
अपने सुसाइड नोट पर गमचू ने आइएएस तिलोपोटोम और ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लीक वांग लावांग के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।
गमचु ने अपनी सुसाइड नोट पर लिखा था की दोनों ऑफिसर्स ने कॉन्ट्रैक्ट पर गमचू को मल्टी टास्किंग स्टाफ का काम दिलवाया था और इसके बाद दोनों ने गमचू के ऊपर दबाव डालना चालू कर दिया कि वह उनकी करप्शन के काम में शामिल हो जाए लेकिन जब गमचू ने मना कर दिया ।जिसके बाद उन्होंने गमचु को ह्यूमीलेट करना चालू कर दिया उसको डराया धमकाया गया तथा गमछु का साथ दोनों ऑफिसर होने यौन शोषण भी किया ।
गमचू के सुसाइड नोट के मुताबिक जिसमें ये लिखा था कि दोनों अफसरो द्वारा यौन – शोषण के बाद ही गमचू एचआईवी संक्रमित हो गया था ।
दोनों अफसर ने गमचू का कई बार यौन – शोषण किया तथा कई बार ब्लैकमेल भी किया तथा गमचू को एक करोड़ देने की बात भी की गई थी लेकिन बाद में वह दोनों गमचू को 1 करोड रुपए देने से मुकर गए गमचू को धमकी भी देते थे कि अगर उसने उन दोनों अफसर की बात कहीं पर किसी से भी की या उनकी कहीं पर शिकायत की तो वे उसकी जिंदगी बर्बाद कर देंगे तहस-नहस कर देंगे और अपनी सुसाइड नोट में गमचु ने यहां भी लिखा था कि अगर वह मर गया या उसे कुछ हो गया तो उसके लिए जिम्मेदार दोनों अफसर होंगे कृपया मुझे न्याय दिलवाइए।
इस घटना के बाद गमचू के पिता ने दोनों अफसर के खिलाफ तथा पूर्व डिप्टी कमिश्नर तालों पोतम के खिलाफ पुलिस स्टेशन के शिकायत दर्ज की लेकिन इससे पहले कि पुलिस अपनी कारवाही को आगे बढ़ाते पता चला कि 23 और 24 अक्टूबर की रात के बीच में ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर लीक वांग लावांग ने जिसपर पीड़ित ने यौन – शोषण का आरोप लगाया है खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी ।
उधर दूसरी तरफ पुलिस ने आईएएस तालोपोटोंम के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई जारी कर दी इसके बाद से इस तालो पोटोम फरार थे जिसके कारण पीड़ित गमचू के पिता अड़े गए थे कि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे जब तक पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं लेती ।
2 दिन की तलाश के बाद आरोपी आईएएस तालो पोटोम ईटानगर में पुलिस के सामने खुद को सरेंडर करते हैं तथा अपनी सफाई में रहते हैं कि वह इन दोनों छुट्टियों पर थे फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है इस मामले की छानबीन जारी है।




