NARAYANPUR: देवगांव पोर्टाकेबीन से अबूझमाड़ के जयराम उसेंडी का “प्रयास” विद्यालय के लिए हुआ चयनित

जिले के पोर्टाकेबिन आवासीय विद्यालय देवगांव में विगत माह जनवरी से निरन्तर स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययनरत बच्चों को उनके शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला मिशन समन्वयक जी बीएस रेड्डी के मार्गदर्शन में अधीक्षक श्रीमती रंजीता नाग द्वारा छात्रावास में प्रयास व नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष रूप से स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है।

Exit mobile version