विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यश के शानदार शतक से छत्तीसगढ़ को मिली अपनी दूसरी जीत
बीसीसीआई द्वारा आयोजित अण्डर 16 की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो पूरे देश में अलग अलग स्थानों में चल रही छत्तीसगढ़ जिस ग्रुप में है उस ग्रुप का मैच वड़ोदरा गुजरात में चल रहा है जिसमे एक जीत हैदराबाद से और एक हार गुजरात से लेकर छत्तीसगढ़ अपने अगले मुक़ाबला के लिए 11 दिसंबर को मेघालया के साथ तैयार थी टॉस जीत कर मेघालया ने बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया मेघालय इस फ़ैसले को गलत साबित करते हुए छत्तीसगढ़ के गेंदबाजो ने 61 रनों पर ही समेट दिया जिसमे यश कुमार ने महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए जब छत्तीसगढ़ की बल्लेबाज़ी ख़त्म हुई तब तक सीएससीएस 361 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर चुका थी जिसमे नारायणपुर के एक होनहार खिलाड़ी यश कुमार ने पहली बार बीसीसीआई के किसी टूर्नामेट में सतक लगाया वह 116 बॉल में 132 रन बनाकर अपनी टीम को अजयी बढ़त दिला चुके थे जिसका पीछा करते हुए मेघालया ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 46 ही बना सकी दूसरी पारी में भी यश ने अपनी बोलिंग से दो विकेट लेने में सफलता पाई जिसके साथ छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एक पारी और 250 रनों से अपनी दूसरी जीत दर्ज की अगला मुक़ाबला बिहार और दिल्ली के ख़िलाफ़ होना है अगर सेमी फ़ाइनल में जाना है तो यह दोनों मुक़ाबलों को जीतना छत्तीसगढ़ लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा