
नारायणपुर पुलिस गरीब आदमी की गुम मोबाइल को आधे घंटे में खोज कर दिया
हमाल हरीश कुमार बिहारी पिता स्वर्गीय श्री शंकर सिंह बिहारी उम्र 22 वर्ष ग्राम कोलर थाना रावघाट जिला कांकेर स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय नारायणपुर से अपना दोस्त का शिक्षण संबंधी कार्य संपादित कर वापस अपने गृह ग्राम कोलर जा रहा था की उसका मोबाइल जेब से गिरकर कहीं खो गया था जो तत्काल थाना पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में अवगत कराने पर स्वयं थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे एवं उप निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू
साइबर सेल प्रभारी सउनि रूमन्त देवांगन की मदद से प्रार्थी के मोबाइल रियल मी 5 मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस कर आधे घंटे के अंदर बुधवारी बाजार पारा नारायणपुर से खोज कर संबंधित को प्रदाय किया गया। क्योंकि उक्त व्यक्ति हमाली का काम करता है और 10000 दस हजार का मोबाईल उसने मेहनत कर पैसे जोड़ तोड़ कर खरीदा था इस लिए वह उसके लिए बहुत मायने रखता है। उक्त व्यक्ति अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर नारायणपुर पुलिस का सराहना व धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे।