NARAYANPUR: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर निकली गई जागरूकता रैली

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर निकली गई जागरूकता रैली

नारायणपुर, 25 अप्रैल 2024 // राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NVBDCP) के अंतर्गत मलेरिया संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मलेरिया संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुवर के मार्गदर्शन में नारायणपुर एवं दंडवन रैली एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। नारायणपुर में रैली का शुभारंभ जिला चिकित्सालय नारायणपुर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण हेतु निकाली गई, जो जिला कार्यालय मुख्य मार्ग से होते हुए पुराना बसस्टैण्ड, जय स्तंभ चौक से होते हुए रैली वापस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे संपन्न हुआ।

रैली में लॉउड स्पीकर से अनाउंस करते हुए वर्ष 2027 तक जिला नारायणपुर को मलेरिया उन्मुलन करने हेतु तथा 2030 तक छत्तीसगढ़ को मलेरिया मुक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, लक्षण रोकथाम व उपचार संबंधित जानकारी बतलाई गई तथा पॉम्पलेट एवं फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राजीव कुमार बघेल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. डीबी नाग, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. बी.एन.बनपुरीया, जिला व्ही.बी.डी. सलाहकार डॉ. परमानन्द बघेल, बी.पी.एम. श्री. ईश्वर कुजुर विकासखण्ड नारायणपुर, नर्सिंग छात्राएं एवं ग्रामवासी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Exit mobile version