नारायणपुर के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छोटेडोंगर में वन मंत्री केदार कश्यप का दौरा….
आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400+ सीटें जीतने के लिए पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाई है और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जिस प्रकार से मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। इससे उम्मीद जतायी जा सकती है और लोगों के ज़न समर्थन को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार एनडीए की सरकार 400+ सीटें जीतकर सरकार बना सकती है।
वन मंत्री केदार कश्यप के द्वारा कॉंग्रेस के वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले कांग्रेस की सरकार में बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को जिस प्रकार दिग्भ्रमित किया गया उसी प्रकार साल में 1 लाख का वादा करके काँग्रेस लोगों को चुनाव जीतने का एक हथकंडा बनाने के लिए उपयोग कर रही है,
कश्यप जी ने फिर कहा यदि सरकार के पास फंड ही नहीं होगा तो 1 लाख कहां से दे पाएगी और यदि देती भी है तो जो बुनियादी जरूरतों की जैसे रोड, पुलिया, आवास, जल जैसे सुविधाओं के लिए फंड कहा से देगी।
उन्होंने कहा कि नारायणपुर से ओरछा , कोंडागांव से नारायणपुर, और नारायणपुर से अंतागढ़ मार्ग की स्वीकृति भी मिली हैं की बात कही जिसे चुनाव के बाद शुरू किया जाएगा।