Bijapur: कोरचोली-लेन्द्रा मुड़भेड़ में पुलिस ने 11 माओवादियों की पहचान बताई है. कंपनी कमांडर से लेकर PPCM, PLGA मेंबर्स भी …

 

कोरचोली-लेन्द्रा मुड़भेड़ में पुलिस द्वारा आज 06 और नक्सलियों के शवो की हुई शिनाख्तगी,अब तक कुल 11 नक्सलीयो के शवो की हुई शिनाख्ती

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुये मुठभेड़ में 11 नक्सलियों के शव की पहचान कर ली गई है,अन्य 2 नक्सलियों के शिनाख्ती की कार्यवाही पुलिस द्वारा अब भी की जा रही है।।
जिनके शव की शिनाख्ती हो गई है उन नक्सलियों के नाम है :

1) सुखराम हेमला , PPCM- PLGA ,कंपनी 2
2) हूँगा परसी , PLGA कंपनी 2
3) लक्खू कोरसा कंपनी2 सदस्य
4) DVCM सीतक्का ( जितरू , डीवीसी की पत्नी ), PLGA , कंपनी 2
5 ) दुला कुहराम , PLGA कम्पनी 2
6) सोनू अवलम , कंपनी 2 सदस्य
7) सुदरू हेमला , कंपनी 2 सदस्य
8) चैतु पोटाम कंपनी 2 सदस्य
9) लच्छू कड़ती कंपनी 2सदस्य
10) लक्ष्मी ताती, कंपनी 2 सदस्य
11) कमली कुंजाम, कंपनी 2 सदस्य

Exit mobile version