NARAYANPUR: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति मौजूद की है, लोह अयस्क से लदा 4 ट्रको को आग के हवाले किया , थाने से महज कुछ दूरी की घटना..

 

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति मौजूद की है, लोह अयस्क से लदा 4 ट्रको को आग के हवाले किया , थाने से महज कुछ दूरी की घटना..

नारायणपुर के माइंस एरिया को बना रहे निशाना  छोटेडोंगर में नक्सलियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया हैं।

शनिवार लगभग रात 11बजे छोटेडोंगर थाने के करीब  ओरछा मार्ग में किया हैं आगजनी की घटना लौह अयस्क से भरी हुई 4 ट्रकों में लगा दी आग

चारों ट्रक जलकर हुई खाक, पूरे इलाके में भारी दशक दहशत का माहौल

Exit mobile version