लोकसभा आम निर्वाचन 2024
स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिकारी कर्मचारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
कलेक्टर ने दिलाई अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ
नारायणपुर, 28 मार्च 2024 // कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल एवं कॉलेजों के सभी छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड से रैली निकाली गई |
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी द्वारा उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई| उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन के समय 73 प्रतिशत मतदान हुआ था , उसे बढ़ाते हुए कम से कम 80 प्रतिशत अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की| मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मांझी एवं जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में स्वीप कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाता जागरूकता रैली को सफल बनाया। जागरूकता रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर नगर पालिका कार्यालय होते हुए, पाठक चौक, चांदनी चौक, गायत्री मंदिर होते हुए, जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए खेल मैदान में संपन्न हुआ|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि नारायणपुर जिले के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की गई । लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। स्वीप कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती वैशाली मड़रवार, सीएमओ नगरपालिका आशीश कोर्राम, तहसीलदार अविनाश कुजुर सहित जिले के नगरी क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, स्वच्छता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टॉफ एवं अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।