NARAYANPUR: घोर नक्सल प्रभावित मसपुर अबूझमाड़ में खोला पुलिस कैंप

CG

 

 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम मसपुर में नवीन कैम्प खोला गया।

 

♦️ *नवीन कैम्प स्थापना से क्षेत्र में विकास और नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी।*

♦️ *कैम्प मसपुर, थाना सोनपुर , अबूझमाड़ क्षेत्रान्तर्गत स्थित कैम्प*

 

♦️ *डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ.135 बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका।*

 

♦️ *पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार कैम्प स्थापना में मौके पर उपस्थित।*

 

*========================*

 

नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भापुसे.) के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 11 मार्च 2024 को नारायणपुर पुलिस एवं BSF 135 वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र, ग्राम मसपुर में नवीन कैम्प खोला गया है। ग्राम मसपुर ओरछा ब्लॉक , एवं कोहकामेटा तहसील के अन्तर्गत आता है जो थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। मसपुर में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। मसपुर में नवीन कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। सरकार की *”नियद नेल्ला नार”* योजना के अंतर्गत केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को प्राथमिकता में आस पास के पांच गांव तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिन्सन गुरिया स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कैम्प खोला गया है। नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं BSF 135 वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

*==========================*

Exit mobile version