मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया एडका और बोरपाल का औचक निरीक्षण 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया एडका और बोरपाल का औचक निरीक्षण

नारायणपुर :- 2 मार्च 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो ने ग्राम पंचायत एडका, बोरपाल का सघन दौरा किया | उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बन रहे आवास, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्य जैसे कचरा प्रबंधन कार्य, सामुदायिक शौचालय, सोखता गड्ढा, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, मनरेगा योजना के कार्य जैसे वन धन केंद्र, द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया | उन्होंने कार्यों को समय- सीमा में पूर्ण करने के निर्देश सरपंच, सचिव को दिए है | इसी प्रकार रीपा सेंटर में ग्रामीण शिल्पकारों के कला को बढ़ावा देने माटी कला और काष्ठ कला के शिल्पकारों के कार्यों का अवलोकन किए और उनकी परेशानियों को सुनकर शासन द्वारा हर संभव मदद करने की आश्वासन दिए है। डीएमएफ और नीति आयोग से स्वीकृत कार्य स्कूल भवन निर्माण आंगन बाड़ी केंद्र में न्यूट्रीशन गार्डन का निर्माण का भी उन्होंने अवलोकन कर कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने निर्देशित किए है। उन्होंने ग्राम में कचरा कलेक्शन समूह के माध्यम से शुरू करने, स्वास्थ्य केंद्र के पास सामुदायिक शौचालय को प्रारंभ करने,प्रधानमंत्री आवास के 20 घरों को एक सप्ताह में पूर्ण करने व वन धन केंद्र को तत्काल वन विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश पंचायत को दिए है। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोकनाथ पटेल, जिला सलाहकार एसबीएम जीवन लाल, जिला समन्वयक प्रधान मंत्री आवास योजना गिरेंद्र साहू, एपीओ मनरेगा परमेश्वर वर्मा उपस्थित थे।

Exit mobile version