सहायक शिक्षक के नियुक्ति पत्र जारी : खबर का असर

सहायक शिक्षक के नियुक्ति पत्र जारी

नारायणपुर, 01 मार्च 2024 – जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के कक्ष क्रमांक-19 में 8 फरवरी से 14 फ़रवरी 2024 तक सहायक शिक्षक पद के लिए सीधी भर्ती हेतु सत्यापन समिति के द्वारा दस्तावेज सत्यापन किया गया। उक्त दस्तावेज सत्यापन हेतु 42 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें से 32 पात्र एवं 11 अपात्र पाये गये। जिसमें से पात्र 32 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया जिसमें 17 अभ्यर्थियों नारायणपुर जिले के है उनमें से 9 विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग है जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश मिश्रा द्वारा 01 मार्च को नियुक्ति पत्र प्रदाय करते नारायणपुर जिले के विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।

Exit mobile version