NARAYANPUR: न्योता भोजन का आयोजन सबका प्रयास

न्योता भोजन का आयोजन सबका प्रयास

सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के भोजन को अधिक पोषक बनाने की पहल है! जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में न्योता भोजन का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला बंगलापारा नारायणपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले खाने को रूचि बढ़ने के लिए सामुदायिक भागीदारी के ज़रिए और ज्यादा पोषक बनाने की पहल है यह पूरी तरह स्वेच्छिक है। ऐसा कलेक्टर बिपिन मांझी ने लोगों को अपील की है राज्य सरकार की खास योजना ‘न्योता भोजन ‘ में आम लोग शामिल हो सकते हैं! सुश्री नीतू राठौर प्रभारी डीईओ ने अवगत कराया कि मध्यान्ह भोजन प्रतिदिन बच्चों को दिया जाता है! विद्यार्थियों को गर्म भोजन देने सामूदायिक भागीदारी से इसे और ज़्यादा पोषक बनाने की पहल की गई है। शाला अवधि में सभी बच्चों को भोजन देने चल रही इस योजना की गाइडलाइन में सामूदायिक आधार पर तिथि भोजन खास अवसर पर आयोजित कर सकते हैं! बीईओ दीनबंधु रावटे ने कहा इसका उद्देश्य है समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में हैं! छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री के अभिनव पहल बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा को बढ़ाने हेतु ‘न्योता भोजन ‘का आयोजन किया जा रहा है! जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी कर्मचारी तथा आम लोग भी शामिल हो सकते हैं! स्कूल में न्योता भोजन कराने अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन या विशेष दिवस के अवसर पर स्कूल को सूचित करके।इस अवसर पर जैकी कश्यप नगर पालिका उपाध्यक्ष, डॉ बीना खोबरागड़े, डीईओ नीतू राठौर, बीईओ दीनबंधु रावटे, बीआरसी अमर नाग,पिरामिल फाउंडेशन के सभी सदस्य, भूपेन्द्र कोर्राम, रागिनी कोर्राम प्रधान अध्यापक, चेतमणी नंदी, संकुल समन्वयक चन्द्रशेखर पाठक, संकुल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐ, अभिभावक उपस्थित थे! ब्रजेश्वरी रावटे प्रधान अध्यापक,उषा तिवारी, विजय लक्ष्मी गुर्जर, संगीता ठाकुर, दीपिका मंडल का विशेष सहयोग रहा!

Exit mobile version