NARAYANPUR: बसंत पंचमी क़े अवसर पर छत्तीसगढ़िया देवांगन समाज द्वारा मनाया गया परमेश्वरी जयंती कलश क़े साथ नीकाली गयी शोभा यात्रा और हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

बसंत पंचमी क़े अवसर पर छत्तीसगढ़िया देवांगन समाज द्वारा मनाया गया परमेश्वरी जयंती कलश क़े साथ नीकाली गयी शोभा यात्रा और हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

बसंत पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढिया देवांगन समाज दवारा जगदीश मन्दिर प्रांगण मे विधि विधान से पूजा अर्चना कर परमेश्वरी जयंती का कार्यक्रम आरम्भ किया गया उसके उपरान्त नगर के प्रमुख चौक चौराहो से होते हुए आकर्षक झाकियों क़े साथ शोभा यात्रा निकली गयी महिलाओ दवारा शोभा यात्रा के साथ कलश यात्रा भी कि गयी और शोभा यात्रा के दौरान माता परमेश्वरी क़े जयकारा क़े साथ सामाजिक यात्रा पूर्ण की गयी जिसमे छत्तीसगढ़िया देवांगन समाज नारायणपुर के सभी लोग उपस्थित रहे व उसके पश्चात जगदीश मन्दिर प्रांगण मे आम जनता के लिए भंडारे का आयोजन किया उसके उपरांत समाज क़े प्रबुद्ध जानो दवारा समाज को अपना उदबोधन दिया गया उसके उपरांत समाज दवारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे समाज क़े बच्चो दवारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी उसके उपरांत विजेता को पुरुस्कृत किया गया एवं समाज क़े लोगो द्वारा जो सामाजिक उत्थान मे विशेष सहयोग प्रदाय किये है उनका सम्मान किया गया एवं उसके पश्चात प्रसाद वितरण उपरांत कर्यक्रम को समाप्त किया गया उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि क़े रूप मे सनातन मंच जिला नारायणपुर क़े अध्यक्ष सहित सर्व पिछड़ा वर्ग क़े लगभग सभी पदाधिकारी व विभिन्न समाज क़े जिलाध्यक्ष भी व वरिष्ठ व गडमान्य नागरिक शामिल रहे ! ज्ञात हो की विगत 2 वर्षो से छत्तीसगढ़िया देवांगन समाज द्वारा जगदीश मन्दिर प्रांगण धूम धाम से परमेश्वरी जयंती मनाया जा रहा है कार्यक्रम मे समाज क़े पदाधिकारी सहित सम्पूर्ण समाज क़े लोग उपस्थित रहे एवं शांति पूर्वक परमेश्वरी जयंती मनाया गया!

 

 

समाज दवारा 14 फरवरी को मनाया गया मातृ पितृ दिवस एव आम लोगो को वेलेंटाइन डे क़े जगह मातृ पितृ दिवस मनाने का दिया सन्देश

 

 

समाज दवारा कार्यक्रम क़े दौरान सभी उपस्थित समाज क़े लोगो क़े दवारा हिन्दू संस्कृति का और सनातन धर्म का परिचय देते हुए सनातन धर्म क़े समछ सामूहिक रूप से माता पिता एवं बुजुर्गों का सम्म्मान करतें हुए वेलेंटाइन डे क़े स्थान पर मातृ पितृ दिवस मनाने का सन्देश दिया गया!

Exit mobile version