मुख्यमंत्री श्री साय का नारायणपुर हेलीपेड में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
नारायणपुर,03 फरवरी 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नारायणपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आगमन के दौरान नारायणपुर हेलीपेड में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम और आयुक्त जनसम्पर्क श्री मयंक श्रीवास्तव भी आए। इस मौके पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित कमिश्नर बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े,आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी.,कलेक्टर श्री विपिन मांझी,पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।