
सेना में अग्निवीर भर्ती कार्यशाला आयोजित
नारायणपुर 1 फरवरी 2024 / पालीटेक्निक कालेज गरांजी में अग्निवीर भर्ती के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बालक/बालिका आई.टी. आई. एवं पालीटेक्निक से लगभग 250 आवेदकों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यशाला में भोपाल भर्ती कार्यालय से SGT श्री देवेन्द्र सिंह राणा एवं कर्नल एन.पी. सिमालटे संचालक सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने VC के माध्यम से आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन दिया । कार्यशाला में उपस्थित जिला रोजगार अधिकारी, प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज एवं प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बालक/बालिकाने आवेदकों को मार्गदर्शन प्रदान किया ।