Chhattisgarh: अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने तमिलनाडु के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते तीन पदक

अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडियों ने तमिलनाडु के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते तीन पदक

नारायणपुर 24 जनवरी 2024 /21 एवं 24 जनवरी को तमिलनाडु के त्रिचापल्ली में खेलों इंडिया युथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के मल्लखंब खिलाडियों ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये | कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता काफी कठिन थी, जिसमे :-मोनू नेताम् ने आल राउंड चैंपियनशिप में – रजत पदक व पोल मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में – रजत पदक.मानू ध्रूव ने हैंगिंग मल्लखंब अप्रेट्स चैंपियनशिप में – कांस्य पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। छत्तीसगढ़ वन मंत्री श्री केदार कश्यप, नारायणपुर कलेक्टर श्री विपिन माँझी जी , नारायणपुर एस०पी श्री पुष्कर शर्मा, RI श्री दीपक साव , नारायणपुर खेल अधिकारी सुमित गर्ग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, (CCF) श्री आर०सी दुग्गा, (IAS) श्री पी०एस एल्मा ने कोच मनोज प्रसाद व पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही छत्तीसगढ़ मल्लखंब सचिव डा० राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष श्री प्रेमचंद शुक्ला , निर्णायक श्री पुष्कर दिनकर, अबूझमाड़ मल्लखंब एवं स्पोर्ट्स अकादमी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता दुग्गा , जिला मल्लखंब अध्यक्ष श्री आकाश जैन जी ने सभी कोच व खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version