CG: क्षय रोग खत्म करने में मददगार बनेंगे टीवी चैंपियन

क्षय रोग खत्म करने में मददगार बनेंगे टीवी चैंपियन

समुदाय को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए टीबी को हराने वाले लोगों को टीबी चैंपियन के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। यह टीबी मुक्त आंदोलन के रूप सहयोग देंगे। ये बातें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रभाकर ढोते ने कहीं। वह टीबी उन्मूलन पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में क्षय रोग को वर्ष 2025 तक खत्म करने को लेकर उठाए जाने वाले जरूरी कदमों के बारे में चर्चा हुई। संचालन पीरामल फाउंडेशन संस्था से विराग पांडेय मोहम्मद सरताज आलम सिकंदर माली ने किया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से टीबी उन्मूलन में काम कर रहे कर्मियों को व्यवस्थित ढंग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। और पंचायत से आए सभी टीबी चैंपियंस को उत्कृष्ट कार्य करने एवं जागरूकता करने के उपरांत प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया इस मौके पर उपस्थित पीरामल के राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्री फैजल राजा खान ने बताया कि इस तरह का प्रयास से टीबी को हम जड़ से खत्म कर देंगे और देश जीतेगा टीवी हारेगा और पीरामल फाउंडेशन के द्वारा राज्य के 14 जनपदों में हो रहा है। एसटीएस श्री प्रशांत ठाकुर और जयकुमार संतोष नंद ने टीवी चैंपियनों को धन्यवाद किया

Exit mobile version