बंधुवा तालाब की दुर्दशा कर जनभावनाओं से कांग्रेस ने किया खिलवाड़- मंत्री केदार कश्यप
बंधुवा तालाब सौंदर्यीकरण की धीमी गति पर बरसे मंत्री केदार कश्यप, बोले- तालाब से नगरवासियों की जनभावना जुड़ी है, जल्द पूरा करे कार्य
नारायणपुर, 12 जनवरी, 2024-विधायक एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने आज सुबह सवेरे नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बंधुवा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई और नगर पालिका
अधिकारी से कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं और जल्द पूरा करें। मंत्री ने कहा की बंधुवा तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम कांग्रेस शहरवासियों की जनभावना से पिछले पांच वर्षों से खिलवाड़ की है। तालाब की दयनीय स्थिति किसी से भी छुपी नहीं है। न तो ठीक से यहां सफाई कार्य की गई और न ही सौंदर्यींकरण के काम। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि 5 साल में सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि तालाब की दुर्दशा और उसकी हकीकत शहरवासियों के सामने है। कांग्रेसियों ने तालाब में खूब भ्रष्टाचार करने का प्रयास किया है। तालाब की सफाई और सौन्दरीकरण को लेकर कांग्रेसी चिंतित होते तो यह प्रोजेक्ट कब का पूरा हो जाता। पिछले पांच साल से सौन्दरीकरण को लेकर मियाद पर मियाद बढ़ाई जा रही है।