कलेक्टर एवं सीईओ को दी गई भावभिनी विदाई
नारायणपुर, 04 जनवरी 2024 – राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरण किया गया है, जिसमे नारायणपुर जिले के कलेक्टर अजीत वसंत का स्थानांतरण कोरबा किया गया है एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव आयुक्त नगर निगम भिलाई के रूप मे पदस्थ किये जाने पर आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने कलेक्टर एवं जिला सीईओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया शुभकामनाएं दी | जिले के अधिकारियों ने उनके मार्गदशर्न पर किये कार्यों को साझा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप वैद्य, एसडीएम ओरछा अभयजीत मंडावी, संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मण्डावी, जनपद सीईओ ओरछा सुमित बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे, सहायक कार्यपालन अभियंता विद्युत हिलोन ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।