दुनिया के मजदूरों एक हो ” पूंजीवाद मुर्दाबाद” फासीवाद से कौन लड़ेगा हम लड़ेंगे : कॉमरेड फूलसिंह कचलाम

 

 

भाकपा का स्थापना दिवस , आज दिनांक 26/12/2023 को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के 98 वे स्थापना दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर 2023 को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने गड़बेंगाल  में स्थापना दिवस के रूप में पार्टी का स्थापना दिवस झंडा फहराकर किया गया, और अपने संकल्प को अभिवादन कर ” इंकलाब जिंदाबाद” भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी स्थापना दिवस जिंदाबाद ” दुनिया के मजदूरों एक हो ” पूंजीवाद मुर्दाबाद” फाशिवाद से कौन लड़ेगा हम लड़ेंगे हम लड़ेंगे” जोरदार नारेबाजी के साथ आयोजित इस भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी स्थापना दिवस समारोह में नारायणपुर जिले के सह सचिव कॉमरेड फूलसिंह कचलाम, रामपेरकश सोनटेके , सोहनलाल दुग्गा, सुकनाथ पोटाई, सुरेश कुमार कुमेटी, जग्गू दुग्गा, धनसिंह पोताई, रामसाय वादे, रांचाय कोर्राम, लखमू राम गावड़े , चमरसिंह गावड़े, रेसिंग यूके, मोतीराम नूरेती, रसिया पोतई, संतरे पिटाई , विशाल सलाम, कॉमरेड राजनतीन सलाम, बुद्राम दुग्गा, सुकुराम सलाम , लखमू राम, राजनाथ सिंह आदि सामिल हुए।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता , इस अवसर पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की स्टापना का तत्कालीन परिदृश्य उल्लेख करते हुए , नरेंद्र मोदी के सरकार के जन विरोधी ,फासीवादी चरित्र के बारे में बताया , भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का स्थापना ही ,भारत को आजादी दिलाने का महान, उद्देश्य था । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी पर यह ऐतिहासिक जिमेदारी है की , हम फासीवाद के खिलाफ जनता को लामबध करे।

Exit mobile version