मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर केदार कश्यप ने जताया आभार
कहा- भाजपा की सरकार बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ में हुआ विकास का सूर्योदय
25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर करेंगे दो साल के बकाया बोनस का भुगतान
नारायणपुर := मंत्री केदार कश्यप ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरा हर कदम छत्तीसगढ़ की जनता के हित में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की ओर बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ की जनता ने इन 5 वर्षों में खुद को ठगा हुआ महसूस किया है। अब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही विकास का सूर्योदय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन के आधार पर प्रशासन की गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता को दी है, इसी गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है।
श्री कश्यप ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा पांच साल चलाए गए गुंडाराज का खात्मा कर अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ की नींव रख चुकी है। श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने जिस सपने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की है, उसे पूरा करने के लिए 15 साल भाजपा की सरकार ने प्रदेश को विकास की गति दी, लेकिन पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जनता की उम्मीदों को कुचलकर जमकर भ्रष्टाचार किया।
श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो गारंटी दी है, उन सभी गारंटी को पूरा करने की दिशा में हमने कदम बढ़ा दिया है। सरकार बनने के बाद सबसे पहले कैबिनेट बैठक में हमने 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने के निर्णय पर मुहर लगाई है, अब कोई भी बेघर नहीं रहेगा। आने वाले 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के किसानों को दो साल का बकाया बोनस हम भुगतान करेंगे।