142 सांसद एवं राजयसभा सदस्यो के निलंबन को लेकर कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
नारायणपुर – इंडिया एलायंस की बैठक मे देशव्यापी आंदोलन के लिये लिए गए निर्णयानुसार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के तत्वाधान मे नगर के बीच चौराहा जय स्तम्भ चौक मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया! मंच के माध्यम से कांग्रेस के वक्ताओ ने कहा आज देश मे दो भाजपा नेता के गलत रवैया की वजह से देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है, लगातार लोकतंत्र का गला घोटने का काम केंद्र की भाजपा सरकार लगातार कर रही है! सबसे सुरक्षित स्थान संसद भवन मे जिस तरह से सांसदों पर हमला हुआ था उस हमले के बारे मे केंद्र सरकार से विपक्ष के सांसद बहस चाहते थे किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर सांसदो को के ऊपर निलंबन की कार्यवाही किया गया! आगे कांग्रेस वक्ताओ ने कहा की सांसदों के निलंबन के बाद मोदी सरकार मननमाने तरीके से आम जनताओं पर अपने मर्जी से तानाशाही बिल पास करेंगी जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा! कांग्रेस व्यक्तओ ने कहा देश का युवा आम जनता गरीब मजदूर सब इस तानाशाही भाजपा की मोदी सरकार को देख रहा है और चुप है लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव मे इस सरकार को सत्ता की गद्दी से उखाड़ फेकेगी! इस कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनू नेताम पीसीसी सचिव राजेश दीवान, देवनाथ उसेंडी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिव कुमार पांडेय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बोधन देवांगन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राशिला कश्यप, एन एस यू आई अध्यक्ष विजय सलाम, वरिष्ठ कांग्रेसी हीरा सिंह देहारी एवं सैकड़ो कार्यकर्त्ता धरना प्रदर्शन मे शामिल हुए, इस कार्यक्रम मे मंच का संचालन जिला कांग्रेस महासचिव शेख तौहीद ने किया!