नक्सलियों का मांड डिवीजन कंपनी ने नारायणपुर जिला के अलग- अलग क्षेत्र में दहसत फैलाने के लिए ओरछा रोड सोनपुर रोड और कोहकामेटा रोड में बड़ा उत्पात मचाया हैं।
जगह जगह रोड़ खोदकर पेड़ गिराया है।
साथ ही लाल बैनर पोस्टर और पर्चे फेके हैं।
नक्सलियों ने बस्तर बंद का नारा छाप छोड़ रखा हैं।
अबूझमाड़ क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं, नक्सली अबूझमाड़ के सभी रोड बंद कर रखे हैं ऐसे में इस क्षेत्र में शिक्षा दूरसंचार एंबुलेंस की गाड़ियां तक को जाने की मना ही है।
क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर नक्सलियों ने यह घटना को अंजाम दिया है नक्सलियों का आरोप है पुलिस ग्रामीणों पर दमन कर रही हैं, और अलग अलग तरीके से फसाकर जेल में बंद कर रहे हैं।
नक्सलियों ने 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक भारत बैंड का आह्वान किया है। इस बीच बड़ी घटना को अंजाम देने का फिराक में नक्सली