गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर नारायणपुर में निकलेगी शोभा यात्रा और मनाएंगे जयंती

गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर नारायणपुर में निकलेगी शोभा यात्रा और मनाएंगे जयंती।

सतनामी समाज नारायणपुर द्वारा विगत वर्षों की भांति भव्य शोभायात्रा एवम नगर भ्रमण किया जाएगा, तत्पश्चात जैतखाम में ध्वजारोहण उपरांत पंथी नृत्य एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पंथी नृत्य के लिए बालोद से पंथी दल का आगमन हो रहा है।

इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग, नारायणपुर द्वारा सतनाम भवन, नारायणपुर में ही “अस्पृश्यता निवारण शिविर” का आयोजन कर जिला वासियों के लिए भोजन व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version