कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में मनाया गया विश्व मृदा दिवस
किसानों को समय-समय पर मृदा परिक्षण करवाने के लिए किया गया प्रेरित
नारायणपुर, 05 दिसंबर 2023 // कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में 5 दिसम्बर 2023 को विश्व मृदा दिवस मनाया गया जिसमें जिले के विभिन्न ग्राम करलखा, बेलगांव, देवगांव, बिन्जली एवं पालकी के कृषक सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र नारायणपुर डॉ. रत्ना नशीने उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं मृदा वैज्ञानिक डॉ. दिब्येंदु दास ने किसानों को विश्व मृदा दिवस की बधाई दी एवं मृदा दिवस मनाने का उद्देश्य बताते हुए मृदा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने उपस्थित किसानों ने मृदा दिवस की बधाई देते हुए मृदा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं आवश्यकतानुसार समय-समय पर मृदा परिक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी सत्र में डॉ. दिब्येंदु दास ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से किसानों को मृदा में हानिकारक रसायनों के प्रयोग से होने वाले नुकसान एवं उसके मृदा एवं मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी साथ ही प्राकृतिक खेती के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले जीवामृत, घन जीवामृत, आग्नेयास्त्र, निमास्त्र, इत्यादि के निर्माण एवं उपयोग की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम के अंत में कृषि मौसम वैज्ञानिक श्री उत्तम दीवान ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों कृषकों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर के दौरान केंद्र के वैज्ञानिक श्री डॉ. मन टेकाम, डॉ. पुर्णेन्द्र साहू, श्रीमति आँचल नाग, इन्द्र कुमार, लवण साहू एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।