मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का किया गया रेंडमाईजेशन
नारायणपुर 29 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए गणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन किया गया। आज बुधवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी जितेंद्र कुर्रे, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मंडावी, निर्वाचन प्रोग्रामर हेमंत देवांगन सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।